भोपाल, जुलाई 5 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून खूब बरस रहा है। राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार आज तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (64.5 से 204.4 मिमी) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों जैसे सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, और नर्मदापुरम में मूसलाधार बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) भी हो सकती है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, और शिवपुरी जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की र...