भोपाल, सितम्बर 6 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून एक बार फिर अपने पूरे रंग में है। मौसम विभाग (IMD) ने आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और सक्रिय मॉनसून ट्रफ की वजह से बारिश का यह दौर जोर पकड़ रहा है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।12 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, झाबुआ, धार, शाजापुर, राजगढ़, गुना और श्योपुर में अगले 24 घंटों में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। इन इलाकों में तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और वज्रपात की भी संभावना है। स्थानीय प्रशासन को जलभराव और यातायात व्यवधान से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।बाकी जिलों का हाल इसके अला...