भोपाल, जुलाई 12 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने इस बार पूरी ताकत दिखाई है। बारिश की रिमझिम से लेकर मूसलाधार बौछारों तक, प्रदेश का मौसम हर पल कुछ नया रंग दिखा रहा है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के अनुसार आज भी मध्यप्रदेश के कई 18 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।जमकर बरस रहा मॉनसून इस साल मध्यप्रदेश में मॉनसून ने समय से पहले, यानी 15 जून को दस्तक दी थी, जो सामान्य तारीख से करीब तीन दिन पहले है। अब तक प्रदेश में सामान्य से 74% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो किसानों के लिए राहत की बात है, लेकिन कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ा रहा है। IMD के अनुसार, एक सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र, जो झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर से मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है, बारिश को और...