भोपाल, अगस्त 19 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 9 जिलों में भारि बारिश की संभावना जताई गई है। काले बादल डेरा डाल चुके हैं। अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम का यही मिजाज रहेगा। जानिए कहां कैसा मौसम रहेगा।9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम समेत नौ जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, और बड़वानी जैसे जिले भी मूसलाधार बारिश की चपेट में रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने इन क्षेत्रों में वज्रपात और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) की भी आशंका जताई है।मॉनसून पकड़ रहा जोर मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की ...