भोपाल, जुलाई 3 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने पूरे जोर-शोर से बरस रहा है। आज मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मॉनसून की सक्रियता ने मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया है और अगले कुछ दिनों तक बादल जमकर बरसने वाले हैं। आइए, जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहेगा और मॉनसून की ताजा स्थिति क्या है।आज भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने आज भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, और बालाघाट जैसे जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है। तापमान की बात करें तो जुलाई में औसत अधिकतम तापमान 31-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलेग...