बक्सर, फरवरी 25 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्यप्रदेश से रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने आए युवक की गाड़ी से उचक्कों ने लेडिज पर्स गायब कर दिया। पर्स में लाखों के गहने और करीब 27 हजार रुपये नकद थे। मध्यप्रदेश के बेतूल जिले के टेभनी निवासी उमेश शर्मा के मुताबिक शहर के पंजाबी मुहल्ला में उनकी रिश्तेदारी है, जहां शादी समारोह आयोजित था। बीते सोमवार को वे उसी में शामिल होने आए थे। रास्ते में ज्योति चौक के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर नाश्ता करने लगे। लौटे तो देखा कि गाड़ी में रखा लेडिज पर्स गायब है। काफी प्रयास के बाद भी पर्स का कुछ पता नहीं चला। उमेश ने पुलिस को बताया कि पर्स में लाखों के सोने-चांदी के गहने थे। साथ ही 27 हजार नकद भी था। इस संबंध में उन्होंने टाउन थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी...