मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के मंडला कोतवाली थाने के हनुमान मंदिर कटरा के पास 20 नवंबर की शाम आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर गहने लूट मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मप्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से तीनों शातिरों को गुरुवार की रात अलग-अलग जगहों से दबोचा है। गिरफ्तार शातिरों में बरुराज थाने का रामपूर्वा अखाड़ा निवासी मो.खालिद, पारू थाना क्षेत्र का ग्यासपुर निवासी कृष्णा कुमार सिंह व सदर थाने का अतरदह निवासी शशि कुमार है। खालिद लूटकांड का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने मो. खालिद की कार जब्त की है। मंडला थाने के इंस्पेक्टर शफीख खान ने शुक्रवार को तीनों शातिरों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया। मंडला पुलिस के आग्रह पर कोर्ट ने तीनों को मंडला को...