भोपाल, जुलाई 18 -- मध्य प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है। आज राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय मॉनसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया बारिश को और उग्र बना रहा है, जिससे आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी बीच, रीवा और मऊगंज जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए स्कूलों को छुट्टी का ऐलान किया गया है।72 फीसदी ज्यादा बारिश मध्यप्रदेश में मॉनसून ने 16 जून को दस्तक दी थी और तब से अब तक औसत से 72% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। निवाड़ी जिला तो बारिश के मामले में 103% के आंकड़े के साथ टॉप पर है, जहां सामान्य से ज्यादा 31.46 इंच पानी बरस चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक मॉनसून ट्रफ प्रदेश के उत्तरी हिस्से से गुजर रही है और इसके साथ ही झारखंड और बिहार की ओर से सक्रिय निम्न दबाव का...