भोपाल, जुलाई 4 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने पूरी तरह से अपने रंग बिखेर दिए हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, एक सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र और मॉनसून की ट्रफ लाइन के प्रभाव से प्रदेश में अगले 24-48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। आइए, जानते हैं आज कहां कैसा मौसम रहेगा।मध्यप्रदेश में जमकर बरस रहा मॉनसून मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ने मध्यप्रदेश को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया है। इस साल मॉनसून ने 16 जून को बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते प्रदेश में प्रवेश किया, जो सामान्य तारीख 15 जून से सिर्फ एक दिन की देरी थी। अब तक, मॉनसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है और सक्रिय मौसमी सिस्टम के चलते बारिश की गतिविधियां जोरों पर हैं। जून में सामान्य से 10-1...