नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Bigg Boss 19 : गेमिंग इन्फ्लुएंसर पायल, सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में नजर आने वाली हैं। पायल, पायल गेमिंग के नाम से मशहूर हैं। इनका असली नाम पायल धरे है। इन्होंने साल 2020 में BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) जैसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स के साथ अपना यूट्यूब चैनल "पायल गेमिंग" शुरू किया। आज इंस्टाग्राम पर पायल के 4 मिलियन फॉलोआर्स हैं। बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज द खबरी ने इस बात की पुष्टि की है कि पायल 'बिग बॉस 19' की दूसरी कन्फर्म सदस्य हैं। बता दें, पहले कन्फर्म सदस्य यूट्यूबर पूरव झा हैं। इन दोनों का गेम 24 अगस्त से हर रात जियोहॉटस्टार और कलर्स पर देखने मिलेगा। पायल का जन्म 18 सितंबर 2000 को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुआ था। गेमप्ले, मजेदार कमेंट्री और ऑडियंस के साथ इंटरेक्शन ने प...