प्रयागराज, अप्रैल 11 -- प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास में 'प्राचीन भारत में नगरीकरण विषय पर व्याख्यान हुआ। प्रमुख वक्ता प्रो. ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्राचीन भारत में नगरीकरण के सन्दर्भ में इतिहास लेखन में की गई त्रुटियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रथम नगरीकरण तथा द्वितीय नगरीकरण पर इतिहासकारों ने पर्याप्त इतिहास लेखन किया है। लेकिन, पूर्व मध्यकालीन इतिहास लेखन की उपेक्षा की गई है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. राज कुमार गुप्त, प्रो. विवेक कुमार सिंह, डॉ. प्रशान्त सिंह, डॉ. मनोज कुमार वर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...