भभुआ, अप्रैल 25 -- शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से संयुक्त रूप से कराई जा रही है मशाल प्रतियोगिता पहले दिन छात्र-छात्राओं ने साइकिलिंग एवं कबड्डी प्रतियोगिता में लिया भाग हर स्पर्धा से विद्यालय स्तर पर दो-दो छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश पर शुक्रवार से विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रथम दिन साइकिलिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। प्रथम दिन कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की साइकलिंग व कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें अंडर- 14 व अंडर- 16 के खिलाड़ी भाग लिए। प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक चलेगी। प्रतियोगिता समापन के बाद हर स्पर्धा से विद्यालय स्तर पर दो-दो छात्र-छात...