मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बाहर से आने वाली गाड़ियों के जाम से शहर को निजात दिलाने के लिए मधौल से हरपुर बखरी तक बनने वाले रिंग रोड (ईस्टर्न बाइपास) का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआई) कराएगा। रिंग रोड की लंबाई 17 किमी होगी। पथ निर्माण विभाग की इस परियोजना की स्वीकृति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते जनवरी में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दी थी। इस कार्य को एनएचएआई को सौंप दिया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि एनएचएआई ने परियोजना को टेकओवर कर लिया है। बताया गया कि एनएचएआई ने डीपीआर के लिए जमीन का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। इस माह सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद डीपीआर तैयार कर एनएचएआई निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी करेगी। यह रिंग रोड मधौल एनएच 22 से पूसा रोड और पूसा रोड से ह...