मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, वसं। सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने सड़क किनारे खड़े खंभे हटाए जाएंगे। काफी हाय-तौबा मचने के बाद विभाग इसको हटाने पर विचार कर रहा है। मुजफ्फरपुर शहर के अंदर भी बीच सड़क पर कई जगहों पर खंभे खड़े हैं। उनको भी शिफ्ट किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि मधौल से रोहुआ तक बिजली खंभों को शिफ्ट किए जाने पर मंथन चल रहा है। दरअसल, मधौल से रोहुआ, सुस्ता-माधोपुर, शेरपुर-मिठनपुरा-बेला इमली चौक होते हुए चौड़ीकरण होना है। यह सड़क काफी संकरी है। पिछली सरकार में ही सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा हुई थी। उससे पहले इन खंभों को हटाने के लिए चिह्नित कर शिफ्ट कर दिया जाना है। इस सड़क की लंबाई 12 किलोमीटर से अधिक होगी। इसका चौड़ीकरण होने से रामदयालु में ट्रैफिक लोड कम होगा। जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस राह में बिजली के खंभे जगह-जग...