मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कारगिल शहीद प्रमोद द्वार से लेकर सुस्ता-शेरपुर, मिठनपुरा, बेला इमली चौक होते हुए रोहुआ तक की सड़क की चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर होगी। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार नाला भी बनेगा। सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। यह सड़क बाइपास का भी काम करेगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि मधौल से रोहुआ तक 5.350 किमी सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। सात निश्चय-2 सुलभ सम्पर्कता योजना से इसका निर्माण होगा। इसके निर्माण पर 29.59 करोड़ की राशि खर्च होगी। आठ किमी की दूरी हो जाएगी कम: पथ प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता गणेशजी ने बताया कि मधौल को रोहुआ में मुजफ्फरपुर-पूसा रोड से सीधे जोड़ा जाएगा। वर्तमान में बड़े वाहन को मधौल से मुजफ्फरपुर-पूसा पथ जाने के लिए वैकल...