भागलपुर, जुलाई 26 -- बिहारीगंज । निज प्रतिनिधि वाणिज्य समिति धर्मशाला में शनिवार को भाजपा की बिहारीगंज विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने की। जबकि समापन पर धन्यवाद ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव मोदी ने किया। जिला प्रभारी दिवाकर सिंह ने कहा जो बूथ जीत गया वो चुनाव जीत गया। इसलिए अपने -अपने बूथ के मतदाताओं के पास जरूर पहुंचे। भाजपा का कुल मतदाता यदि घर से निकल कर बूथ तक पहुंच गया तो चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की बंपर जीत सुनिश्चित होगी। सभी बूथ जीतो चुनाव जीतो के मंत्र पर काम करेंगे तो बहुत बड़े मतों के अन्तर से चुनाव जीतना पक्का है। जिला अध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने कहा कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी की चुनावी रणनीति को जमीन तक पहुंचाना, कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करना औ...