पूर्णिया, जुलाई 9 -- बिहारीगंज ,निज प्रतिनिधि। मशाल खेल प्रतियोगिता अंतर्गत प्रखंड स्तरीय आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन बिहारीगंज प्रखंड के विभन्नि संकुल से चयनित बालक बालिकाओं के बीच कबड्डी और साइकिलिंग प्रतियोगिता हुई। मोहनपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यामिक वद्यिालय गंगौरा के मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया। अंडर 14 वर्ग में कबड्डी में बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यामिक उच्च माध्यमिक वद्यिालय गंगौरा संकुल की छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं अंडर 16 बालिका वर्ग में भी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक वद्यिालय गंगौरा संकुल की बालिकाओं ने जीत दर्ज की। साइकिलिंग प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग के बालक में कठौतिया संकुल के छात्र .सोनू कुमार ने प्रथम, भातु साह वद्यिा मन्दिर संकुल के रोशन कुमार द्वितीय तथा उच्चतर माध्यमिक ...