भागलपुर, मई 8 -- घैलाढ, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी ने की। बैठक में नल-जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, कृषि फीडर के सुचारू रूप से संचालन, सभी विकास एवं कल्याणकारी योजना की सूची 20 सूत्री अध्यक्ष को उपलब्ध कराने, योजनाओं का सुचारू रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रखंड क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता, अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे छाए रहे। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत भवन पर कर्मियों की कमी का मुद्दा भी उठाया गया। सदस्यों ने अंचल अधिकारी की अनुपस्थिती और कार्यालय की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। सदस्यों ने ठोस कदम उठाने की मांग की। बीस सूत्री अध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी ने बताया कि जनवितरण प्र...