मधुबनी, मई 8 -- जयनगर,एक संवाददाता। नेपाल भारत खुला सीमा संवाद समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव झा ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत के कारवाई को सराहना करते हुए कहा कि हमलोग भारत के कार्रवाई का पूर्ण समर्थन कर रहे है। उन्होंने मोबाइल पर बताया कि बुधवार को काठमांडू में समूह के तत्वावधान में कैशव झा की अध्यक्षता में मधेश के सात राजनैतिक पार्टियों राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी,जसपा,जनमत पार्टी, समलोपा, जप्रपा ,लोसपा,नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने संयुक्त रूप से बैठक कर आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना कारवाई की सराहना किया गया। आतंकवाद के विरूद्ध भारत के ऑपरेशन सिंदूर के पक्ष में पुर्ण समर्थन करते हुये कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नही होता,दक्षिण पुर्वी एशिया में शांति को लेकर आंतकवाद का खातमा जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस माहौल में नेपाल में पाकिस्तानी...