सीतामढ़ी, मार्च 10 -- सोनवर्षा। भुतही थाना क्षेत्र के मधेसरा गांव में शनिवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है। सोनबरसा सीतामढ़ी पथ में एक सड़क हादसे में एक मजदूर, उसकी गर्भवती पत्नी व उसकी चार वर्ष की भतीजी की मौत हो गई। हृदयविदारक घटना से गांव में गम का माहौल है। गांव के लोग एक ही चिता पर दो पीढ़ियों को एक साथ जलते देख आंसू पर काबू नहीं कर पा रहे हैं। पूरे गांव में मृतक के परिजनों की चीख गूंजती रही। रविवार को परिजन के आसपास मोहल्लों में चुल्हा तक नहीं जला। रविवार को गांव में जैसे ही शव पहुंचा चारों तरफ चीखपुकार और गम का माहौल बन गया। रिश्तेदारों के साथ आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मृतक के घर पर पहुंच गए। दोपहर बाद नम आंखों के बीच शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के पिता सोगारथ साह ने टाउन थाना को लिखित आवे...