जहानाबाद, मार्च 9 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जदयू जिला महासचिव मधेश्वर यादव को मीडिया सेल का जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बधाई देते हुए प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है। श्री कुशवाहा ने बताया कि मधेश्वर यादव पार्टी के पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ता हैं। पूर्व में भी इस पद कर रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है। वहीं पूर्व प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस ने बधाई देते हुए कहा कि श्री यादव, नीतीश कुमार के विकास कार्यों एवं नीति से प्रभावित होकर जेडीयू को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...