मधुबनी, मई 1 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के इसराईन पुल एवं लक्ष्मीपुर चौक नहर पुलिया के बीच बुधवार शाम छह बजे सड़क हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में बैटरी चालित टेम्पो पर सवार चार लोग तथा साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, झंझारपुर की तरफ से एक टेम्पो सवारी लेकर मधेपुर जा रहा था। लक्ष्मीपुर चौक नहर पुलिया के पास एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बैटरी चालित टेम्पो सड़क पर पलट गया। जख्मियों में टेम्पो सवार प्रसाद गांव के शाहीन परवीण(27) एवं हाफिया इरशाद(6), नीमा गांव का सावन यादव(15) तथा टेम्पो चालक झंझारपुर के बलियार गांव का सुरेंद्र मंडल(48) शामिल हैं। डॉ प्रवेज हुसैन अंसारी ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी सावन यादव तथा नागेश्वर महतो का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया ग...