मधुबनी, अगस्त 3 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर प्रखंड के ख़रीक गांव में विषाक्त भोजन खाने से चार राज मिस्त्री बीमार हो गए। चारों लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। ये सभी लोग घूम-घूमकर मधुबनी जिले में राज मिस्त्री का काम करते हैं। विगत तीन माह से ख़रीक चौक पर भाड़े की मकान में रहकर राज मिस्त्री का काम करते थे। विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए राज मिस्त्री व मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर गांव का 21 वर्षीय मो रुबेल, 19 वर्षीय मो शरीफ, 28 वर्षीय मो जहांगीर तथा 19 वर्षीय सूरज बताया गया है। फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए मजदूरों को स्थानीय लोगों ने रविवार को मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ चंद्र विजय चौबे ने इनलोगों का इलाज किया। डॉ चौबे न...