मधुबनी, अगस्त 29 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ विशाल आनंद ने किया। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने सहित कई बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद द्वारा बैठक में बताया गया कि मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल के मुख्य द्वार के पास मछली विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर मछली का दुकान चलाया जाता है। जिस कारण मरीजों तथा एम्बुलेंस को अस्पताल आने-जाने में दिक्कत होती है। इस पर निर्णय लिया गया कि मछली विक्रेताओं द्वारा की गई अतिक्रमण को हटाने के लिए सीओ मधेपुर एवं एसडीओ झंझारपुर को पत्र भेजकर अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई की जाय। वहीं रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ विशाल आनंद ने ब...