मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर के मनरेगा पीओ अजीत कुमार झा का स्थानांतरण दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड में हुआ है। जबकि मधेपुर के नए मनरेगा पीओ के रूप में मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड से आए सूर्य देव नारायण ने योगदान दिया। इधर, निवर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत कुमार झा के विदाई तथा नए कार्यक्रम पदाधिकारी सूर्य देव नारायण के स्वागत में मधेपुर मनरेगा कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निवर्तमान पीओ को मिथिला की परंपरा के तहत मिथिला पेंटिंग से सजा पाग, दोपटा, माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सीओ नितीश कुमार ने निवर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यकाल की प्रशंसा की। मौके पर सीओ नितीश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, मुखिया हिफजुर रहमान, गणेश यादव, अखिलेश कुमार, मो जहांगी...