मधुबनी, जनवरी 22 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर में पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन गुरुवार को 57 लोगों ने प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन प्रशाखा में नामजदगी के पर्चे भरे गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 13 तथा प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 44 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इस तरह कुल मिलाकर पैक्स चुनाव के लिए 147 लोगों ने नामजदगी का पर्चा भरा।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 39 तथा प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 108 लोगों ने नामांकन कराया। नामांकन बीडीओ सह आरओ आलोक कुमार शर्मा की देखरेख में लिया गया। जबकि नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार, एसआई लक्ष्मण साह, एसआई राखी कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। बीडीओ सह आरओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 12 पैक्सों का चुनाव होगा। उन्होंन...