मधुबनी, जनवरी 21 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर में पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन प्रशाखा में नामजदगी के पर्चे भरे गए। नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए 26 तथा प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 64 लोगों ने नामजदगी का पर्चा भरा। नामांकन बीडीओ सह आरओ आलोक कुमार शर्मा की देखरेख में लिया गया। जबकि नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार, एसआई लक्ष्मण साह, एसआई राखी कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। बीडीओ सह आरओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 12 पैक्सों का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव गढ़गांव, द्वालख, पचही, परवलपुर, बकुआ, बांकी, बाथ, भखराईन, मधेपुर पश्चिमी, महिसाम, मटरस तथा महासिंह हसौली पंचायत में होगा। गुरुवा...