मधुबनी, जुलाई 7 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर में नशे की हालत में हो-हंगामा करते पांच पियक्कड़ को पुलिस ने धर-दबोचा। धराया पियक्कड़ मधेपुर निवासी शंकर कुमार साह(25) एवं महिसाम गांव निवासी मो वाहिद (23), मो दानिश अंसारी (18), मो इरशाद(23) एवं मो इमदादुर रहमान(18) शामिल है। मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि सभी लोगों का मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराई गई। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर सोमवार को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में उपस्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...