मधुबनी, अक्टूबर 15 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के मधेपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड 15 में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को परिवार के ही दो पक्षों के बीच झड़प हुई। जिसमें दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति जख्मी हो गए। दोनों जख्मियों का इलाज मधेपुर अस्पताल में किया गया। यह झड़प सास एवं पतोहू के पक्ष के बीच हुई है। जिसमें सास की तरफ उसका बेटा है। जबकि पतोहू के तरफ गांव के ही उनके मायके पक्ष के लोग हैं।इस संबंध में एक पक्ष के मो शकील सुलेमानी की पत्नी रजिना ख़ातून ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें सास मकीला ख़ातून तथा पति शकील सुलेमानी को नामजद किया गया है। इसमें पीड़िता ने कहा है कि सास ससुराल से 50 हजार रुपये लाने की मांग करती थीं। इसको लेकर उसके साथ मारपीट की गयी। जबकि दूसरी तरफ सास मकीला खातून ने भी अपने पुतोहू पर मैके से लोगों को बुलाकर अपने पुत्र ...