मधुबनी, सितम्बर 23 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर स्थित हर्षपति सिंह महाविद्यालय के पास स्थानीय लोगों ने रविवार रात करीब दो बजे एक मोबाइल चोर को तीन मोबाइल के साथ धर-दबोचा। बाद में लोगों ने मोबाइल चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। धराया चोर लखनौर थाने के लौफा गांव निवासी 28 वर्षीय कैलाश कुमार कामत बताया गया है। धराये चोर के पास से चोरी का तीन मोबाइल बरामद हुआ। इस संबंध में पीड़ित मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र निवासी मधेपुर काॅलेज में कार्यरत प्राध्यापक डॉ प्रमोद पासवान ने मधेपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि रविवार रात दो बजे हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर के सामने एक भाड़े के घर से धराये चोर द्वारा घर में घुसकर मोबाइल चुरा ली गई। कुछ देर बाद जब मैं घर से निकला तो पता चला कि बगल के राजकुमार नामक एक व्यक्ति का...