मधुबनी, जुलाई 9 -- मधेपुर । प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर के खेल मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ मरजीना ख़ातून, वरीय शिक्षक निर्मल कुमार, वरीय शिक्षक प्रदीप कुमार निराला, वरीय शिक्षक अमर कुमार झा, विवेकानंद झा सहित अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के 26 संकुलों के अंडर 14 वर्ष से कम और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के करीब तीन सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ये छात्र संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आये थे। इस अवसर पर बीईओ मरजीना ख़ातून तथा वरीय शिक्षक निर्मल कुमार ने कहा कि खेलकूद से छात्रो...