मधुबनी, अगस्त 14 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को मधेपुर में अवैध रूप से चल रहे कई नर्सिंग होम और पैथ लैब के खिलाफ कार्रवाई की। इस औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही कई संचालक अपने संस्थानों में ताला लगाकर फरार हो गए। जांच दल में अंधराठाढ़ी और फुलपरास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शामिल थे। टीम ने रामचंद्र अस्पताल और दिनेश प्रसाद अस्पताल को बंद पाया, जिनके संचालक ताला लगाकर भाग गए थे। वहीं, भगवती नर्सिंग होम खुला तो मिला, लेकिन उसके संचालक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाए। इस नर्सिंग होम में मरीज भी भर्ती थे और व्यवस्थाएं भी संतोषजनक नहीं थीं। भावना क्लीनिक और पोपलर जांच घर नामक पैथ लैब भी बंद मिले। इसके विपरीत, साई अल्ट्रासाउंड सेंटर और आयुष्मान हेल्थ केयर नामक नर्सिंग होम में सभी दस्तावेज ...