मधुबनी, फरवरी 9 -- मधुबनी, निज संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की स्वीकृत पदस्थापना की जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के मामले में मधेपुर की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मरजीना खातून पर अनुशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक गई है।विभागीय समीक्षा में यह सामने आया है कि ई शिक्षा कोष पर जानकारी अपलोड कराये जाने के मामले में मधेपुर बीईओ के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रहा है। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों की स्वीकृत पदस्थापना और रिक्ति संबंधी सही विवरण अपलोड करने के लिए जिला स्तर पर विगत एक सप्ताह से सभी 21 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही थी। 20 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने अपने अधीनस्थ विद्यालयों की जानकारी उपलब्ध करा दी, लेकिन मधेपुर बीईओ बार-बार जानकारी देने में विफल रहीं। डीईओ जा...