मधुबनी, दिसम्बर 13 -- मधेपुर। प्रखंड के भीठ-भगवानपुर 132/33 केवी पावर ग्रिड में विंटर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की विभागीय सूचना दी गई है। संचरण विद्युत अवर प्रमंडल झंझारपुर के सहायक कार्यपालक अभियंता राज कुमार यादव ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए समय-समय पर रिपेयरिंग वर्क की जाती है। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मधेपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। संचरण विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता राज कुमार यादव ने मधेपुर पीएसएस से जुड़े उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि समय से आवश्यक कार्य कर लें ताकि उस समय में परेशानी का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...