मधुबनी, अगस्त 29 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर न्यू बस स्टैंड के पास पाठशाला नामक एक लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि शिक्षा के प्रति गांव-देहात में भी सजगता काफी बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्रों में बड़े पदों पर आसीन हो रहे हैं। पूर्व मुखिया रामचंद्र मंडल ने कहा कि पाठशाला लाइब्रेरी के खुलने से मधेपुर में छात्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैश जगह पर बैठकर पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। संस्थान के संचालक नीरज कुमार निराला ने बताया कि यहां छात्रों को एसी, सीसीटीवी, वाई-फाई सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित जगह में मामूली शुल्क लेकर पढ़ाई करने की सुविधा उपलब्ध है। शांत व अनुकूल वातावरण में...