मधेपुरा, मई 30 -- मधेपुरा । मधेपुरा कॉलेज के आसपास के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा लगातार उमस भरी गर्मी में सप्लाई को काट देती है। जिसके कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बिजली 24 घंटे में मात्र 12 घंटे दी जा रही है जबकि बिजली बिल लेने में बिजली विभाग के द्वारा कमी नहीं की जा रही है। अगर बिजली का सप्लाई को ठीक नहीं किया गया तो हम लोग बिजली बिल भुगतान नहीं करेंगे और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इधर जेई ने बताया कि टेक्नीशियन के द्वारा बिजली की मरम्मत की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...