मधेपुरा, फरवरी 18 -- मधेपुरा में स्कॉर्पियो की टक्कर से वृद्ध की मौत पुरैनी थाना क्षेत्र में एसएच 58 पर रविवार देर रात हुआ हादसा गांव के शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था वृद्ध फोटो : सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत होने के बाद शोकाकुल परिजन। पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी थाना क्षेत्र में योगीराज के समीप एसएच 58 पर रविवार की देर रात स्कॉर्पियो की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृत किसान विंदेश्वरी मेहता (70 वर्ष) नरदह पंचायत के योगीराज वार्ड सात के निवासी थे। ग्रामीणों ने बताया कि विंदेश्वरी मेहता रविवार की रात अपने गांव में ही शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह से रात करीब तीन बजे पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपने घर से 50 मीटर पहले ही सड़क पार करते समय वे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण म...