मधेपुरा, अगस्त 2 -- बिहार के मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी की सेटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों मजदूरों को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में दोनों को भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड एक निवासी सहदेव यादव के बेटे प्रमोद यादव (55) और बुढ़ाबे निवासी दिलीप चौहान (40) के रूप में की गई है। घटना विजय भगत के निर्माणाधीन मकान में घटी। जानकारी के मुताबिक दो मजदूर निर्माणाधीन घर के शौचालय टैंक में शटरिंग खोलने के लिए उतरे थे। काफी देर तक जब वो बाहर नहीं आए तो दो अन्य लोग टैंक में उतर गए। जिसके बाद आनन-फानन में दो लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों क...