मधेपुरा, जनवरी 17 -- बिहार के मधेपुरा में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शहर के गोशाला के पास एनएच 106 पर तड़के करीब 5 बजे हुआ। हाइवा की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। मरने वाले सभी कार में सवार थे और आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मृतकों की पहचान मधेपुरा शहर के वार्ड 20 गुलजारबाग निवासी अशोक साह का पुत्र सोनू कुमार (35), वार्ड 13 मस्जिद चौक निवासी सुबोध साह का पुत्र साहिल (32) के रूप में की गई। एक युवक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के आनंदपुरा बाराही निवासी जयप्रकाश यादव के बेटे साजन यादव (28) के रूप में की गई है।पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, दोस्तों के साथ अस्पताल जा रहा था सोनू बताया जा रहा है कि मृतक सोनू की गर्भवती पत्नी शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्त...