मधेपुरा, जून 30 -- मधेपुरा। शहर में दिनदहाड़े एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। वही चोर द्वारा घर के सामने लगी बाइक की रेकी कर बाइक उड़ा ले जाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। मामला शहर के पंचमुखी चौक, वार्ड 14 की है। मामले को लेकर पीड़ित अजय आनंद ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे वो अपनी हीरो ग्लैमर बाइक घर के बाहर लगाकर अंदर गये। थोड़ी देर बाद घर से बाहर निकल कर देखा तो बाइक वहाँ से गायब थी। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया तो पाया कि एक युवक पहले तो घर के सामने गली में लगी बाइक की रेकी करता है और फिर थोड़ी देर में बाइक लेकर रफूचक्कर हो जाता है। इधर मौके पर पहुँची पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के ...