मधेपुरा, मार्च 21 -- मधेपुरा में ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, युवक जख्मी - मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 पर गुरुवार को हुआ हादसा - सहरसा जिले के बरियाही गांव की रहने वाली थी मृतका - सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा देकर लौट रही थी घर मधेपुरा, संवाद सूत्र। मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 स्थित भिरखी काली मंदिर के पास गुरुवार दोपहर बाद करीब तीन बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका शालिनी कुमारी (18 वर्ष) सहरसा जिले के बरियाही गांव निवासी सुभाष कुमार साह की पुत्री थी। शालिनी कुमारी सीबीएसई 12वीं की संगीत की परीक्षा देने बाइक से एक युवक के साथ मधेपुरा आयी थी। परीक्षा होने के बाद वह वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान मधेपुरा-सहरसा मार्ग पर भिरखी नवटोलिया काली मंदिर के ...