भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। नवगछिया और मधेपुरा के सीमांत क्षेत्र भटगामा में मिले चौसा थाना क्षेत्र के घसकपुर नवटोलिया निवासी युवक शंकर मंडल के शव का पोस्टमार्टम जेएलएनएमसी नौलखा कोठी में शनिवार को किया गया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। युवक अपने घर से लापता था। शुक्रवार को भटगामा के पास युवक का शव बरामद किया गया। परिजनों का कहना है कि युवक के शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान थे और उसका हाथ भी बंधा हुआ था। शव पूरी तरह से गल गया था, इस कारण मधेपुरा जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम संभव नहीं हो पाया। परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पहले युवक की शादी ढोलबज्जा के मिल्की टोला निवासी कैलाश मंडल की पुत्री पूजा कुमारी से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा था। आरोप है ...