भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा टोला स्थित अरजपुर के रहने वाले बुजुर्ग बंदी मो. शकुर की बीमारी से मौत हो गई। 85 वर्षीय बंदी की मौत को लेकर हवलदार विन्दा पासवान ने मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। हवलदार ने बताया है कि उसकी ड्यूटी बंदी के इलाज के दौरान लगाई गई थी। उन्होंने बताया है कि शनिवार की शाम सवा सात बजे डॉक्टर ने बंदी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई और उनके समक्ष ही कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। विशेष केंद्रीय कारा में बंद बंदी की तबीयत बिगड़ने पर जेल डॉक्टर की अनुशंसा पर उसे इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया थ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...