भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर। मधेपुरा के मुरलीगंज में बीडीओ रहे राजेश कुमार के खिलाफ चल रही विभागीय सुनवाई कोसी प्रमंडल के आयुक्त से वापस लेते हुए भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त को दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। वर्ष 2008 में तत्कालीन डीएम राजेश कुमार ने गंभीर वित्तीय अनियमितता व अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाकर प्रपत्र 'क गठित किया था। मामले में 2024 में हाईकोर्ट ने पुन: सहरसा के आयुक्त को सुनवाई करने को कहा। लेकिन बीडीओ ने विभाग से अनुरोध किया कि वर्तमान आयुक्त मधेपुरा के तत्कालीन डीएम रहे हैं। इस अनुरोध को विभाग ने स्वीकार करते हुए भागलपुर के कमिश्नर को जिम्मेदारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...