अररिया, सितम्बर 23 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र खेल जगत में मधेपुरा जिले के परमानपुर गांव के लाल ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। घैलाढ़ प्रखंड के परमानपुर निवासी दीपक प्रकाश रंजन को आगामी राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार टीम का कप्तान ओर खेल प्रबन्धक लालेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु में 24 से 28 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। दीपक की इस उपलब्धि पर गांव सहित पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयों दिया है। वर्तमान में दीपक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वल्ला, मधेपुरा में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। दीपक ने अब तक करीब 25 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है। कई बार उन्हें बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड भी मिल...