बेगुसराय, अगस्त 8 -- बेगूसराय/तेघड़ा, हिटी। राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 बालक वर्ग में मधेपुरा की टीम चैंपियन बनी। मधुपरा की टीम ने फाइनल में पूर्णिया को पेनाल्टी शूट आउट में 2 गोल से हराया। काफ़ी कड़ा मुकाबला दोनों टीमों के बीच हुआ। एक- एक गोल के लिए आपस में संघर्ष करती दिखी दोनों ही टीम। पहले हॉफ में दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पाई। दूसरे हॉफ में भी दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पाई। मैच का परिणाम पेनाल्टी शूट आउट से आया। इसमें मधेपुरा की टीम 3-1 से मैच जीत कर चैंपियन बनी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग तथा जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 2025 अंडर 17 बालक वर्ग का शानदार समापन आज यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा बेगूसराय में हुआ। सुबह में पहला सेमीफाइनल मुकाबला ...