सहरसा, जुलाई 10 -- पतरघट, एक संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध में बुधवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के मधेपुरा अतलखा मुख्य मार्ग स्थित पतरघट बेलदाड़ी मोड़ एवं पस्तपार बाजार स्थित एनएच 106 को घंटों जाम कर यातायात अवरूद्ध किया। तथा डब्ल इंजन की केन्द्र और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पतरघट में राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार पासवान एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नवीन शंकर झा और पस्तपार बाजार में भाई दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने लगभग तीन घंटा सड़क जाम किया। पतरघट एवं पस्तपार पुलिस के सहयोग से जाम हटवाया गया। पतरघट में राजद के सत्यनारायण यादव, रमेश चन्द्र राणा, तेजनारायण यादव, भीखा पासवान, विशुनदेव यादव, मो.मौजीम, ललन यादव, कांग्रेस के वीरेन्द्र पासवान, निजामुद्दीन बुलबुल, गौतम सागर, फ...