भागलपुर, नवम्बर 20 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा-फुलौत रोड़ में भवनपुरा मोड़ के पास बुधवार की देर शाम पुलिस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान काले रंग की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से भाड़ी मात्रा में नगद राशि बरामद की है। पुलिस फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर भाड़ी मात्रा में बरामद रुपया किसका था और कहां ले जाया जा रहा था सहित कई बिंदुओं पर गहन पूछताछ कर रही है। चौसा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया गया की चौसा-फुलौत रोड़ में भवनपुरा मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थीं। इसी दौरान चौसा की दिशा से फुलौत की दिशा में जा रही काले रंग की एक फॉर्च्यूनर बीआर 43 आर-0007 की गाड़ी पर शक होने पर पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि गाड़ी रुकने पर गाड़ी के डिक्की में तलाशी लेने पर रुपए से भरा एक बैग बड...