भागलपुर, मई 12 -- गम्हरिया। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के सिंघेश्वर सुपौल मार्ग के चंदन पट्टी गांव में रविवार के रात पुलिस ने टेंपो पर लादे हुए 300 पीस कोडिंग युक्त कफ सिरप के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि कटेया निवासी अनिल कुमार ननकू शर्मा 300 पीस कोडिंग युक्त कफ सिरप को लेकर टेंपो से जा रहा था। पुलिस के द्वारा पीछे कर चंदन पट्टी गांव के समीप कफ सिरप के साथ दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कानूनी कार्रवाई करने के बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...