भागलपुर, मई 24 -- बिहारीगंज। एक संवाददाता ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पारामाउंट स्कूल के 19 बच्चे क्वालिफाइड हुए। बच्चों की सफलता पर स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ परिजनों में हर्ष व्याप्त है। सफल बच्चों के सम्मान में शनिवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक करीम खान और निदेशक राजू खान ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि रविशंकर, हिमांशु, अब्दुल, माही, पीहू रानी, नेहा कुमारी, नेहा राज, अमरदीप, श्रेयस, नितेश, नवश्री, साक्षी, सादुल्लाह, सादिया, प्रगति, अंकित, प्रतीक, सुयश, अभिषेक कुल 19 बच्चों को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है। सचिव प्रमोद मेहता ने कहा बेहतर पठन-पाठन की बदौलत संस्थान से हरेक वर्ष नवोदय एवं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में बच्चे सफल हो रहे हैं। प्राचार्य इसरत परवीन...